फुटबॉल भावनाओं का खेल
फुटबॉल भावनाओं का खेल
फुटबॉल भावनाओं का खेल पूरी दुनिया में यार खेला जाता,
फुटबॉल सद्भाव, अनुशासन और खेल भावना हमें सिखाता।
मनोरंजन का महान स्त्रोत तन-मन को तरोताज़ा सदा रखता,
फुटबॉल ये खेल अच्छा शारीरिक व्यायाम हमेशा है करवाता।
मानसिक और सामाजिक रूप से भी स्वस्थ व अच्छा बनाता,
फुटबॉल एकाग्रता का स्तर व स्मरण शक्ति भी हमेशा बढ़ाता।
फुटबॉल खेलने से मनोरंजन व स्वास्थ्य लाभ भी हमेशा है होता,
फुटबॉल खेलने से मनुष्य का शारीरिक विकास भी हमेशा होता।
कहते फुटबॉल खेलने से मानसिक तनाव हमेशा कम होता,
फुटबॉल खेलने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार हमेशा होता।
फुटबॉल खेलने से कैलोरी बर्न होने से वजन भी तो कम होता,
फुटबॉल खेलकर खेलने वालो के अंदर आत्मविश्वास है बढ़ता।
