STORYMIRROR

PRATAP CHAUHAN

Abstract Action Thriller

4  

PRATAP CHAUHAN

Abstract Action Thriller

फरिश्ता

फरिश्ता

1 min
280

दीन दुखियों का रखवाला,

वह था फरिश्ता मतवाला |

आया है बनकर एक योद्धा,

 वो अत्याचार मिटाने वाला |


कोई कहता वो सुपरमैन,

कोई कहता वो फरिश्ता है

अपराध मिटाने आया वो,

न्याय से उसका रिश्ता है


जो भी आवाज लगाता है,

वो तुरंत वहां आ जाता है

अपराध जहां भी होता है,

वह अपराध मिटाने आता है


 बच्चे कहते उसे सुपरमैन,

 बच्चों का असली हीरो है

 वो करता है सब की हेल्प,

 उसकी फीस तो जीरो है


वो एक फरिश्ता ऐसा है,

जो निर्बल का साथी है

वो आ जाता है न्याय दिलाने,

जब भी उसे जनता बुलाती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract