STORYMIRROR

Adv Vishakha Samadhan Borkar

Abstract Inspirational Others

3  

Adv Vishakha Samadhan Borkar

Abstract Inspirational Others

पापा

पापा

1 min
246

बेटी की एक मुस्कान

पापा के लिये खास होती है।

बेटी के हार में भी

पापा को जीत दिखती है।

बेटी के नन्हे नन्हे आंखों से

देखने लगते हैं ख्वाब जिंदगी के

खुद को भूल कर पापा बेटी को

धड़कन के पास रखते हैं ।

एक अलग सी दुनिया होती है वह

छोटे-छोटे ख्वाहिशों की

तितली को पकड़ने के लिए

कभी-कभी पापा भी बच्चे बन जाते हैं।

वो हँसती खिलती दुनिया

चांद सितारों से प्यारी होती है।

उंगली पकड़ के पापा की

सारा विश्व देख जाती है।

नदियों के झरनों के जैसा

होता है पापा का प्यार

जो पापा के चले जाने के बाद

भी यादों के सहारे साथ हमेशा रहता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract