पापा की पुरानी साइकिल
पापा की पुरानी साइकिल
पापा की पुरानी साइकिल बड़ी याद आती है,
साइकिल पर मेला जाते मेले से जलेबी लाते,
साइकिल का वो पुराना बेल हम भी खूब बजाते ,
पापा संग बाजार जाकर नये कपड़े भी खरीदवाते,
साइकिल तो थी पुरानी पर जानती थी, वो हमारी कहानी
पापा आज बाइक भी है, पर वो साइकिल की बात
पुरानी हमें कभी भी नहीं भूलानी।
