STORYMIRROR

Neerja Sharma

Inspirational

4  

Neerja Sharma

Inspirational

ओस

ओस

1 min
216

ओस की इक बूँद, जीवन की क्षणभंगुरता समझा गई,

न कर गुमान बंदे यह बात हम सब को समझा गई।


यह जग ,यह मोहमाया सब यहीं रह जाएगा 

समय अगर बीत गया तो पछताता रह जाएगा।


जो बीत गया उसका मलाल व गम न कर 

आज तुम्हारा बेहतर हो यही बस प्रयास कर ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational