STORYMIRROR

Dashrathdan Gadhavi

Abstract

4  

Dashrathdan Gadhavi

Abstract

ओ मेरे राम..

ओ मेरे राम..

1 min
515

मेरे सवालो के जवाब दो, ओ मेरे राम, 

क्यों ना आयें, कोइ मनुष आपके काम..

मेरे सवालो के जवाब दो, ओ मेरे राम।


मां सीता को जब, हर गया रावण

उसकी खोज मे,क्युं ना आया कोइ आवाम..

मेरे सवालो के जवाब दो, ओ मेरे राम।


आप ओर बंधु लक्ष्मण जब करत संघर्ष ,

तब अयोध्या, जनकपुरी जन कहां थे तमाम.

मेरे सवालो के जवाब दो, ओ मेरे राम। 


अशेष मेरा सलाम उन पशु पक्षियों के नाम, 

जिन्होंने दिया आपको पद पद पर सम्मान..

मेरे सवालो के जवाब दो ओ मेरे राम। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract