STORYMIRROR

Ajay Prasad

Inspirational

2  

Ajay Prasad

Inspirational

नयी पीढ़ी के लिए

नयी पीढ़ी के लिए

1 min
169

ऐसा नहीं कि नई पीढ़ी से कोई शिकायत है

मानें या न मानें बस उन्हें देनी चंद हिदायत है।


यकीनन मुस्तकबिल बेहतरी का हक़ है उन्हें

पर न भूलें सदियों के जो तहजीबो रवायत है।


बुजुर्गों की इज़्ज़त और रिश्तों की हिफाज़त

करना मजबूरी नहीं, बल्कि खुद पे इनायत है।


खुद पे भरोसा, ख़ुदा पे यकीन, ज़हन से जहीन

आज के दौर मे नौजवाँ के लिए किफायत है।


गिरते को उठाना, रोते को हँसाना गर आता है

समझो अजय तुम में, जिंदा अभी इंसानियत है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational