STORYMIRROR

Ravi Ranjan Goswami

Comedy

4  

Ravi Ranjan Goswami

Comedy

नया शायर

नया शायर

1 min
229

सब को बता दूँ कि मैं शायर नया हूँ।

दर्दे जिगर , अब कुछ जान गया हूँ।


पहले चुप था अब कुछ बोल पाया हूँ।

अब कुछ बिन कहे चैन नहीं पाया हूँ।


मेरे करीब हैं वो, जिन्हें मैं शेर सुना पाया हूँ।

जो करें तारीफ मेरी उनका मैं साया हूँ।


जो कह दें एक बार और तो क्या कहने। 

हम शायरी के साथ दुआएं भी देंगे। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy