STORYMIRROR

Pinky Dubey

Inspirational Others

3  

Pinky Dubey

Inspirational Others

नव वर्ष तुम्हार स्वागत है

नव वर्ष तुम्हार स्वागत है

1 min
195

नव वर्ष तुम्हारा स्वागत है

खुशियाँ की चाहत है

नये जोश और नये उल्लास के साथ

करो नये वर्ष का स्वागत

नये वर्ष के साथ

अपने मन के

सारे भेद मिटाओ

दिल की कड़वाहट मिटाओ

टूटे रिश्तों को जोड़ो

नये साल के साथ

नये सपनों के साथ

नई उड़ान भरना

कितनी भी उलझने आए

ज़िंदगी खुल के जीना

कितनी भी आए रुकावटें

कभी मत रुकना

ज़िंदगी खुल के जीना

यह विश्वास के साथ नये साल की शुरुआत करना


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational