नव वर्ष तुम्हार स्वागत है
नव वर्ष तुम्हार स्वागत है
नव वर्ष तुम्हारा स्वागत है
खुशियाँ की चाहत है
नये जोश और नये उल्लास के साथ
करो नये वर्ष का स्वागत
नये वर्ष के साथ
अपने मन के
सारे भेद मिटाओ
दिल की कड़वाहट मिटाओ
टूटे रिश्तों को जोड़ो
नये साल के साथ
नये सपनों के साथ
नई उड़ान भरना
कितनी भी उलझने आए
ज़िंदगी खुल के जीना
कितनी भी आए रुकावटें
कभी मत रुकना
ज़िंदगी खुल के जीना
यह विश्वास के साथ नये साल की शुरुआत करना।
