STORYMIRROR

mridula verma

Inspirational

4  

mridula verma

Inspirational

नमन अध्यापक तुमको

नमन अध्यापक तुमको

1 min
280

देकर हमको दिव्य ज्ञान

जीवन को महकाया तुमने

करते हैं हम नमन अध्यापक तुमको

सत्य का पाठ पढ़ाया तुमने।।


हमें अच्छाई की सीख देकर

कर्तव्य मार्ग दिखलाया तुमने

देकर दिव्य ज्ञान का प्रकाश

जीवन का अंधकार मिटाया तुमने।।


भटके जो हम कर्तव्य मार्ग से

नीति का पाठ पढ़ाया तुमने।

देकर जीवन की नई सीख

व्यक्तित्व को महान बनाया तुमने।।


नमन करते हैं गुरुवर तुमको

सत्य असत्य का भेद बताया तुमने

देकर अनमोल ज्ञान की सीख

कर्तव्य पथ पर चलना सिखाया तुमने।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational