नफ़रत की चिंगारी
नफ़रत की चिंगारी
जब कभी कोई दिखाए चिंगारी,
तब सब्र बढ़ता ही जाए हमारी,
रखे हैं पानी से भरा पिचकारी,
नफ़रत है एक ज़हरीली बीमारी।
बुरे ख़यालों से रखना है दूरी,
यह दुनिया है बहुत ही प्यारी,
बढ़ाते जाएँ सभी से नई यारी,
शुरू हो खुशियाँ की नई पारी।
ख़तरनाक है एक भी चिंगारी,
करे जो आग लगाने की तैयारी,
फैल सकता है बनके महामारी,
सिर्फ नुकसान करे ये शिकारी।
