नेता जी सुभाषचंद्र बोस
नेता जी सुभाषचंद्र बोस
नेता जी सुभाषचंद्र बोस,
लोग कहते आप नहीं हो।
मगर दिल कहता है सदा,
आप आज भी आसपास।
गुमनाम ज़िंदगी बिता रहे,
अकेले या किसी के साथ।
आप हमारे आदर्श हमेशा,
आप हमारे प्रेरणादायी हैं।
आप को सारा देश ढूंढता,
पूरा देश देखना चाहता है।
नेता जी कृपा सामने आये,
हमें अपने बच्चे समझ कर।
देश को आपकी ज़रूरत है,
आप सच्चाई के साथ सदा।
अब सत्ता बदल चुकी बोस,
नेता जी अब बाहर आना है।