STORYMIRROR

Richa Pathak Pant

Drama

4.5  

Richa Pathak Pant

Drama

नाते-रिश्ते

नाते-रिश्ते

1 min
372


वक्त ज़रूरत पर काम आने

को, बाँध कर रखी थी

जो रिश्तों की पोटली।

खोली जब मुसीबत में,निकली 

अंदर से बिल्कुल खोखली।


तंग आकर अपनों से जब 

अनजानों में आस टटोली, 

जान लिए हथेली पर,

निकल आए कई हमजोली।


मुसीबत में जो काम आए,

वही थी दोस्तों की टोली।

चुराई निगाहें जिन्होंने उनसे भी,

रखा दुआ-सलाम, दिवाली-होली।


चढ़ी न दुबारा आँच पर हाँड़ी

मगर, काठ की जो थी, ली।

छोड़ी जबसे सारी आशाएँ,

हर आस जैसे पूरी हो ली।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama