नामुमकिन कुछ भी नहीं
नामुमकिन कुछ भी नहीं


नामुमकिन कुछ भी नहीं
यदि इंसान दिल से ठान
चंद्रमा तक पहुंच चुका है
वैज्ञानिकों का अभियान
इंटरनेट और ए आई भी
खोजी दिमाग की ही देन
इन सबने मिलकर बदला
पूरे जग का रहन सहन
आगे दुनिया में दिखेंगे और
भी बड़े बड़े से परिवर्तन
वैज्ञानिकों का दल सतत कर
रहा नई प्रविधियों पर मंथन।