STORYMIRROR

Neha Bhanot

Inspirational

4  

Neha Bhanot

Inspirational

#मज़बूत

#मज़बूत

1 min
253

अरे यह तो लड़की है

 यह कहा कुछ कर पाएगी

 ना भेजो पढ़ने इसी बाहर

 यह तो खानदान की नाक कटवा आएगी


 ऐसे ताने दे कर ना 

घर पर उसे बैठाओ

 करने दो चुनौतियां से उसे सामना

 मजबूत उसे बनाओ 

खानदान की इज्जत का भार ना


 उसके कंधों पर डालो 

उसे भी उड़ने दो खुले गगन में

 ना कैद पिंजरे में कर डालो

 पढ़ लिखकर वह बेटी 


मां बाप का नाम मिट्टी में नहीं मिलाएगी 

बेटे के जैसे ही आगे बढ़कर

 अपनी हर की जिम्मेदारी निभाएगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational