मुन्नी बदनाम नहीं होगी
मुन्नी बदनाम नहीं होगी
प्रातः काल मुन्नी माँ के साथ
जंगल जाएगी
और अपनी पीठ पर
भरा-पूरा पहाड़ लेकर आयेगी।
शाम को मुन्नी
खेत में जाएगी
और गाय-बकरियों के लिए
हरी घास खोजेगी।
तब घर आकर
इजा-बाबू (माता-पिता) के लिए
खाना बनाएगी
उन्हें खिलाएगी
फिर खुद खाकर किताब पढ़ेगी।
जब मुन्नी का ब्याह होगा
तो वह सास-ससुर की सेवा करेगी।
यह मुन्नी जीवन भर
गुमनाम भले ही हो
पर बदनाम नहीं होगी
कभी नहीं।।