STORYMIRROR

Akhtar Ali Shah

Inspirational

3  

Akhtar Ali Shah

Inspirational

मताधिकार

मताधिकार

1 min
290

मताधिकार से बढ़कर किसका

इस दुनिया में मान।

चलो करें मतदान साथियों,

चलो करें मतदान।


उठो भाइयों बहनों जागो,

माँओं तुम भी आलस त्यागो।

वर्ष अट्ठारह पार कर गए,

बच्चों तुम भी हक ये मांगो।


लोकतंत्र के इस उत्सव पर

करेदें सब कुर्बान।

चलो करें मतदान साथियों

चलो करें मतदान।


जी चाहे उसको मत देना,

बिकना मत पैसे मत लेना।

मुफलिस हो लेकिन डरना मत,

एक दिन कट जाएगी रैना।


नेक काम में देरी कैसी

जिसमें सबकी शान।

चलो करें मतदान साथियों,

चलो करें मतदान।


सरकारी अवकाश आज है,

बाट जोहता हुआ ताज है।

जिसके भी सिर पर रख दोगे,

उसे चलाना राज काज है।


संविधान भी कहता है ये,

कहता यही विधान।

चलो करें मतदान साथियों,

चलो करें मतदान।


कदमों तले जमाना होगा,

लक्ष्य यहीं से पाना होगा।

नृप चुनना हमको आता है,

सबको आज बताना होगा।


चोट वोट की कितनी भारी,

तब होगा अनुमान।

चलो करें मतदान साथियों,

चलो करें मतदान।


मैं मतदान कर आया देखो,

इसीलिए इठलाया देखो।

ये अधिकार फर्ज भी तो है,

वक्त करो मत जाया देखो।


लोकतंत्र की हर बाधा का,

इसमें छिपा निदान।

चलो करें मतदान साथियों,

चलो करें मतदान।


यादगार मतदान बना दें 

सौ फीसद का अंक छुआ दें।

"अनंत" है निर्णय की बेला,

जज बनकर फैसला सुना दें।


गूंज उठे इस भारत भू पर,

जनगणमन का गान।

चलो करें मतदान साथियों,

चलो करें मतदान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational