मत जियो
मत जियो
मत जियो तुम अतीत में,
बढ़ जाती है निराशा मन में,
ना सोचो अधिक भविष्य का,
अभिलाषा बहुत बढ़ जाती है।
जियो हमेशा अपने वर्तमान में,
खुश रहोगे तुम हर हाल में,
बंद करो ढोना बेवजह की चिंता,
मानसिक तनाव कम हो जायेगी।
घुट घुट कर जीने का क्या फायदा,
जियो हमेशा अपने शान से,
बेरुखियों से तोड़ो तुम नाता,
बना लो अपना एक नया कायदा।।