STORYMIRROR

Bhawna Kukreti Pandey

Abstract

4  

Bhawna Kukreti Pandey

Abstract

मरघट कोमल भावों का

मरघट कोमल भावों का

1 min
366

मुझे जरुरी

लगता था लिखना पहले भी

हमारी उन मीठे से फीकी होती

तल्ख में बदलती बातचीत

के बीच में

मगर मैं ज्यादातर

शांत ही रही।


महसूस

करती रही

छली मन की झूठी आस को

मेरे ही स्वाभिमान से

टकराते हुए

बतलाते हुए मुझे कि पुरुष

कहीं भी कोई भी

भूमिका में हो जीवन मे

उसके अहम के लिये

स्त्री की सीधी सपाट बात

सूखे जलावन पर

चिंगारी सी

होती है।


इसे तुम्हारा

सौभाग्य कहूं

या अपना दुर्भाग्य

यादों से गले मिलता हुआ

बीतता समय

मेरे मनोभावों के, विचारों के

कुछ झिझकते लेकिन स्पष्ट शब्दों पर

रोज कुहासा लाकर

ओढा जाता है,

और फुसफुसाकर

अतीत याद दिलाता है

तुम्हारे घृणा से भरे

कुंठित उदगार

मेरे बेलाग सवालों और

सच पर ।


फिर भी

मुझे मेरे अंदर

धीमे धीमे से बुझती

कोमल भावों की

सुलगती राख से अब भी

चन्दन सी महक आती है

वाकई

'मूर्ख ही तो हो तुम'

यह सच ही लिखा था तुमने

इस बात को तब मिटाने

से पहले।


मरघट कोमल भावों का

स्मृतियों में नवीन होते हुए भी

जीवंत रहता है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract