STORYMIRROR

Dr Sanjeev Dixit

Abstract

4  

Dr Sanjeev Dixit

Abstract

मरासिम (रिश्ता)

मरासिम (रिश्ता)

1 min
430

पत्थर और नक़्क़ाश का मरासिम फ़साना है

क़तरा क़तरा तराश कर एक बुत बनाना है


बुत तो इबादतगाह में सजके ख़ुदा बन गया

नक़्क़ाश जैसे अछूत था वैसे अछूत रह गया


मुद्दतों से जमी है जो उसकी आँखों में बर्फ़

वक़्त की गर्मी से लम्हा लम्हा सा बह गया


तेरे क़त्ल की फेहरिस्त में वो नाम हुआ कम

क़ातिल का नाम आते आते ज़ुबां पे रह गया


धूप में पकाई थी मैंने अपने जिस्म की रोटी

भूख तुझे ज़िंदगी का सितम समझ सह गया


ख़्वाब पर चलूँ तो पैर में हक़ीक़त चुभती है

ज़िंदगी की कहानी यूँ ही बेज़ुबानी कह गया


तुम रोशनी बनो जिसकी नहीं कोई परछाई

मोम तो मोम है पिघल कर साया रह गया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract