STORYMIRROR

itsjust avianna

Romance Tragedy

4.0  

itsjust avianna

Romance Tragedy

मोह गली (Moh Gali)

मोह गली (Moh Gali)

1 min
226


औरों ने कितना‌ चाहा पर,

मोह की इस संकरी गली को आज तक,

कोई और छू ना पाया है –

कितने आए, और कितने गए,

पर कोई भी वैसा प्रेम का तोहफ़ा –

अपने संग ना ला‌ पाया है,

बादल गरजा, अंबर बरसे –

पर वह मुरझाया फूल,

तो अभी-भी ना खिल पाया है। 

दिन-महीने बीत गए परन्तु,

उसकी आंखों से मिले स्नेह के संदेश को –

मेरा दिल भूला ना पाया है,

हर लिया है –

उसने मेरा चैन,

उसके अलावा –

कोई भी इस तंग प्रेम गली में,

अब-तक दाखिल न हो पाया।

औरों ने कितना‌ चाहा पर,

मोह की इस संकरी गली को आज तक,

कोई और छू ना पाया है।


Rate this content
Log in

More hindi poem from itsjust avianna

Similar hindi poem from Romance