महाराणा प्रताप
महाराणा प्रताप
अकबर से जो था टकराया
जिसने उसे था डराया
भारत भूमि का वो बेटा
नाम प्रताप जिसने था पाया
अपने शौर्य से जिसने
दिल्ली का तख्त हिलाया
मेवाड़ केसरी वो कहलाया
जिससे अकबर था थर्राया
नाम से जिसके था घबराया
नाम प्रताप जिसने था पाया
सीना तान सामने आया
सिंह की तरह वो गुर्राया
सपने में अकबर भय खाया
स्वतंत्र रहना जिसको भाया
अटल, अमर नाम है पाया
नाम प्रताप जिसने था पाया
#जय_मेवाड़