'मेरी सहेली'
'मेरी सहेली'
बचपन में खिलौनों के लिए झगड़ा
दौड़ते हुए लगाना रेस एक-दूसरे से
और बिना मतलब लड़ना ही मतलब
रहा मेरे लिए तुझसे दोस्ती का।
फिर जब बड़े हुए तो छुपाना एक दूसरे की बाते सब से
और लड़ना एक दूजे के लिए लोगो से.
मतलब रहा मेरे लिए तुझसे दोस्ती का,
जब समझदार हुए तो ज़िंदगी की ख़ुशी में
सब के साथ हसना और ज़िन्दगी के गम पर सिर्फ तेरे साथ रोना
ही मेरा मतलब रहा मेरे लिए तुझसे दोस्ती का,
तुझसे दोस्ती करने का एक ही मतलब रहा मेरे लिए
इस मतलब की दुनिया में एक तेरी दोस्ती ही तो
हमेशा बेमतलब की रही मुझसे "मेरी सहेली"
