मेरी प्यारी बिटिया.....
मेरी प्यारी बिटिया.....
तू नन्ही सी छोटी सी मेरी बिटिया
प्यार और मासूमियत भरी जादुई पुड़िया ।
तुझे जन्म देकर खुद को आनंदित किया
अपने संसार को एक बार फिर आबाद किया ।
तू ही मेरी ममता की छाया
तू ही मेरे प्यार का साया ।
तू ही मेरी ख़ुशियों का ख़ज़ाना
प्यार भरा हमारा दोस्ताना ।
तुझ में अपना बचपन देखा है
तुझ में अपना यौवन पाया है ।
तेरी हर ख़ुशी ने धूम मचाई है
मुझमें तू समाई है ।
तुझ में देखी अपनी परछाईं
प्रेम का गीत दिया सुनाई ।
पढ़ाना तुझे, है मेरा शौक़
पर बिछड़ने का भी रहता है ख़ौफ़ ।
तुझे अपने से दूर न होने
दूँ
तेरी जुदाई से सदा डरूँ ।
पर ना जा तू दुःख पर मेरे
तूने करें है रोशन दीये ।
जिस घर भी जाएगी
उसे स्वर्ग सा सुंदर बनाएगी ।
दिल से दिल का रिश्ता है
तू मेरे दिल का टुकड़ा है ।
तुझे विदा भी करना है
नए रास्तों से जोड़ना है ।
तेरा घर भी बसाना है
ख़ुशियों से दामन भरना है।
मेरा आशीष लेती जा
भाई- पिता की चाहत ले जा ।
चाहें जाए सात समन्दर पार
तू रहेगी दिल के पास ।
तू ही मेरे जीवन का सार
तू ही मेरी खुशियों का संसार ।
तुझ बिन मेरा जीवन निराधार
तुझ बिन मेरा जीवन निराधार ।