हिंदी का गौरव......
हिंदी का गौरव......
हिंदी है मेरी मातृभाषा
यही नहीं, यह है हमारी राष्ट्रभाषा ।
इसका इतिहास स्वर्णिम है
गौरव से परिपूर्ण है ।
यह हमारी बोलचाल की भाषा है
इसने हमारा साहित्य रचाया है ।
इसने भारत को हिंदुस्तान बनाया
अपनी ताक़त से सबको चकित किया ।
इसकी गरिमा पे कभी आँच ना आए
इसके लिए हर प्रयत्न किए ।
भाषा की गरिमा को सम्मान दिया
इसके वर्चस्व को महत्वपूर्ण स्थान दिया ।
हिंदी की शब्दकोश निराली है
हमारी पहचान विश्व को कराती है ।
हमारा हमसे वादा है, इसकी शान को बढ़ाना है
इसके गौरव में चार चाँद लगाना है।
