STORYMIRROR

Sunita Jauhari

Inspirational

4  

Sunita Jauhari

Inspirational

मेरी मां

मेरी मां

1 min
201

तू धरती सी धीर है

तू सावन की नीर है

बच्चों पर आए जो संकट

हर संकट टालें तू वो तीर है ।


 तू कहती थी कि चिड़िया

धूल धुसरित जब होने लगे 

समझो बारिश होने वाली है


तुम कहती थी जब धूप में

यूं बारिश होने लगती है तब

चिड़ियों की शादी होने वाली है


मां तू अक्सर करती थी 

रात को सारे पेड़-पौधे 

सो जाया करते हैं 

इनकी पत्तियों को तोड़ा नहीं करते हैं


मां कहां से इतना ज्ञान पाया

ज्यादा पढ़ी लिखी तो नहीं फिर

क्या तू प्रकृति की परछाईं है


सिखाएं सारे ज्ञान तेरी मैं 

हर पल निभाया करती हूं 

इस तरह से मां मैं भी मां 

का फर्ज निभाया करती हूं


 मेरी मुस्कुराहट को देख कर 

 तू भी खुशी से मुस्कुराती है 

परेशानी जो आए तो आंखें

गुमसुम आंसू बहाया करती हैं


मां के जैसे मधुर मुस्कान 

किसी की हो नहीं सकती

वह तो हमारी जिंदगी को

हर पल स्वर्ग बनाया करती है


चुप रहती है कम बोलती है 

चोट लगे तो चुप रोया करती है

 उम्र बीत गई अपनी पसंद - नापसंद

आज तक जान नहीं पाई है

इस पर भी शिकायत वो किसी

से भी नहीं किया करती है 


मां तुम महान हो, 

तुम आत्म संधान हो

मां को कैसे वर्णन करें

मां सिर्फ तुम मां हो ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational