मेरी बेटी
मेरी बेटी
तुम आयी मेरे जीवन में
मेरा जीवन महक उठा
तुम्हें लिया जब गोद में अपनी
खुद पर तब फक्र हुआ
तुमने जब आँखें खोली तब
उनमें अपना संसार दिखा
तुम हो वो प्यार की खुशबू
जिसने मेरा जीवन सींच दिया।
तुम आयी मेरे जीवन में
मेरा जीवन महक उठा
तुम्हें लिया जब गोद में अपनी
खुद पर तब फक्र हुआ
तुमने जब आँखें खोली तब
उनमें अपना संसार दिखा
तुम हो वो प्यार की खुशबू
जिसने मेरा जीवन सींच दिया।