STORYMIRROR

Mohammed Etesam

Inspirational

3  

Mohammed Etesam

Inspirational

मेरे यार दौर तुम्हारा होगा

मेरे यार दौर तुम्हारा होगा

1 min
305

अकेले में चलने का हौसला रखो,

एक दिन काफिला तुम्हारे पीछे होगा.....

याद रखो मेरे यार दौर तुम्हारा होगा !!

ना नाकामयाबी का ताना और हारने का मजाक होगा,

मुश्क और अंबर की चादर पलंग पर बिछा होगा,

एक दिन कायनात तुम्हारे नीचे होगा !

क्योंकि ,मेरे यार दौर तुम्हारा होगा !!

कामयाबी की फिक्र क्यों करते,क्या होगा?

दिन तो कुत्तों का होता है !! शेर हो तुम !!

मेरे यार दौर तुम्हारा होगा !!

फिलहाल जमाने के ताने सुन लेना,

बादल मायूसी के हो तो अरिजीत के गाने सुन लेना,

हार मत मानना किसी भी पल !

क्योंकि आज नहीं तो कल,

मेरे यार दौर तुम्हारा होगा !!

जमाने के रहनुशुमा में कभी मत पड़ जाना,

प्यार के दलदल में गलती से कभी मत फँस जाना !

क्योंकि दर्द मोहब्बत का मेरे दोस्त बहुत खूब होगा !

ना चुभेगा !

ना दिखेगा !

बस महसूस होगा.....

खैर तुम बस शक्ति बरकरार रखना !

बस इतना ऐतबार रखना.....

कि आज नहीं तो कल ....

मेरे यार दौर तुम्हारा होगा !!

दौर तुम्हारा होगा !!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational