STORYMIRROR

Mohammed Etesam

Others

2  

Mohammed Etesam

Others

एक गजल तेरे नाम लिखूंगा !!

एक गजल तेरे नाम लिखूंगा !!

1 min
538

एक ग़ज़ल तेरे नाम लिखूंगा

बेहिसाब उसमें तेरा कुसूर लिखूंगा

टूट गए तेरे बचपन के खिलौने सारे

अब दिलों से खेलना तेरा दस्तूर लिखूंगा


ना मुड़ के उस गली में जाऊँगा

ना तेरी याद में और आँसू बहाऊंगा

तुझ से काबिल बनने को मैं

भी बेवफ़ाई सीखूंगा

एक गजल तेरे नाम लिखूंगा

एक गजल तेरे नाम लिखूंगा


तेरी नफरत की याद में एक

पौधा यूं सीचूंगा

जिसकी जड़ें मुझे इतनी मजबूत

करें कि मैं हर मुकाम जीतूंगा

एक गजल तेरे नाम लिखूंगा

अब दिलों से खेलना तेरा दस्तूर

लिखूंगा

एक गज़ल तेरे नाम लिखूंगा

एक ग़ज़ल तेरे नाम लिखूंगा !!


Rate this content
Log in