STORYMIRROR

Mohammed Etesam

Others

2  

Mohammed Etesam

Others

सख्त लौंडा

सख्त लौंडा

1 min
717

बरसों से जवानी की चादर लपेटे पड़े हैं हम,

बिछाए तो किसके सामने??


हसीनाओं के दर पर खड़े है,

चूहे-छछूंदर आगे पीछे और हम!!


मुझसे इश्क करना है तो खुद इजहार करो,

इन चूहे-छछूंदरों का बहिष्कार करो!


मैं नहीं आऊंगा तुम देखोगी मेरा दम!

क्योंकि सख्त लौंडे बने हुए हैं हम!!


Rate this content
Log in