मेरे प्यारे मुरली मनोहर
मेरे प्यारे मुरली मनोहर
मेरे प्यारे मुरली मनोहर
मेरे प्यारे माखन चोर
मेरे प्यारे नंदलाल
करते है शेतानियाँ
अपनी माता को सताते
उनकी मार भी खाते
फिर भी करते शैतानियां
गोपियां की मटकी फोड़ते
34);">कालिया नाग से गोपियों को बचाते
करते है रास लीला गोपियों के साथ
राधा के संग करते है गरबा
सुनाते है मुरली की मधुर धुन
राधाकृष्ण की जोड़ी है निराली
जो हर प्यार करने वालो की है जुबानी
मेरे प्यारे मुरली मनोहर
करते है शैतानियां