मेरे पापा
मेरे पापा
बहुत प्यार करते है मुझको
रोज़ ऑफिस जाते हैं
और आते हुए
टॉफ़ी चॉकलेट भी लाते है
कभी कभी
खिलौने भी
पर मेरा दोस्त है ना
उसके पापा
ऑफिस नहीं जाते
वो सैनिक हैं
बहुत कम आते हैं
अपने घर
कभी कहता नहीं
पर कसमसाता है
मुझे मेरे पापा के साथ देखकर
छूकर रह जाता है
मेरे खिलौने
उसके घर में
उसकी दादी
माँ और बस वो …
उसके दादा भी
सैनिक थे
शहीद हो गए
देश के लिए
मैं जब भी अपने पापा
के कन्धों पर झूलता हूँ
उसकी बेबस आँखे मुझे देखती हैं
जब भी मचलता हूँ
पापा के साथ घूमने को
लगता है कि वो भी
चाहता है वो सब भी
जो कि मैं चाहता हूँ
मेरे जैसा ही तो है
वो भी छोटा सा
इक बच्चा
आज सोचा है मैंने कुछ
हमारे लिए उसके पापा
अपना जीवन न्योछावर करते हैं
तो अब से
वो है मेरा भाई
और मेरे पापा
उसके भी पापा
उन्होंने बाँट लिए हैं
हमारी चिंताएँ
डर और बेचैनी
तो
मैंने भी बाँट लिए
मेरे पापा !
