STORYMIRROR

shashi kiran

Inspirational

4  

shashi kiran

Inspirational

मेरे पापा

मेरे पापा

1 min
383

बहुत प्यार करते है मुझको

रोज़ ऑफिस जाते हैं

और आते हुए

टॉफ़ी चॉकलेट भी लाते है

कभी कभी 

खिलौने भी

पर मेरा दोस्त है ना

उसके पापा 

ऑफिस नहीं जाते

वो सैनिक हैं

बहुत कम आते हैं

अपने घर


कभी कहता नहीं

पर कसमसाता है

मुझे मेरे पापा के साथ देखकर

छूकर रह जाता है

मेरे खिलौने 

उसके घर में

उसकी दादी

माँ और बस वो …

उसके दादा भी 

सैनिक थे 

शहीद हो गए 

देश के लिए


मैं जब भी अपने पापा

के कन्धों पर झूलता हूँ

उसकी बेबस आँखे मुझे देखती हैं


जब भी मचलता हूँ 

पापा के साथ घूमने को

लगता है कि वो भी 

चाहता है वो सब भी

जो कि मैं चाहता हूँ


मेरे जैसा ही तो है

वो भी छोटा सा

इक बच्चा

आज सोचा है मैंने कुछ

हमारे लिए उसके पापा

अपना जीवन न्योछावर करते हैं


तो अब से 

वो है मेरा भाई

और मेरे पापा 

उसके भी पापा

उन्होंने बाँट लिए हैं

हमारी चिंताएँ 

डर और बेचैनी

तो 

मैंने भी बाँट लिए

मेरे पापा !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational