मेरे भाई
मेरे भाई
मेरे भाई मेरी जान है
वो मेरा अभिमान है
हमारा रिश्ता अटूट है
इसमे कोई नहीं झूठ है
हम लोगो में होती लड़ाई
जब कोई करता नहीं पढ़ाई
हम लोग एक दूजे कि ढाल है
कोई हमे कुछ कह दे तो
हमारे भाई उसका काल है
हमारे भाइयों की मैं हूँ लाडली
इसलिए दुनिया ने भी बात मान ली
भाइयों आई लव यू आल
भले कुछ भी हो हाल....
