STORYMIRROR

Ishrat Jahan Khan

Others

2  

Ishrat Jahan Khan

Others

" मेरे पापा द ग्रेट "

" मेरे पापा द ग्रेट "

1 min
117


मेरे पापा का नहीं कोई मोल,

वो मेरे लिये हैं अनमोल,

जब भी मैं हुई उदास,

तब उन्होंने बढ़ाया, मेरा विश्वास।

मेरे पापा मेरी जान हैं,

वो मेरे अरमान हैं,

और वो ही मेरी पहचान हैं।

उन्होंने दुनिया से लड़ना सिखाया,

रोकर हंसना सिखाया,

हाथ पकड़कर चलना सिखाया,

उन्होंने मुश्किलों से लड़ना सिखाया,

हार कर जीतना सिखाया,

उन्होंने मुझे सही रास्ता दिखाया,

सही मंज़िल बताई।

और वो हमेशा मेरे साथ चले,

चाहे, कितने पैर जले,

उन्होंने मुझसे हमेशा किया प्यार,

उन्होंने कभी नहीं की तक़रार,

उन्होंने कभी नहीं होने दिया मुझे लेट,

इसीलिए कहती हूं, मेरे पापा द ग्रेट ।


Rate this content
Log in