STORYMIRROR

Neha Yadav

Action

3  

Neha Yadav

Action

मेरा प्यारा भाई

मेरा प्यारा भाई

1 min
347

हर ख़ुशी में हर गम में आपका साथ हो

मेरे भाई तुम पापा के सर ताज हो

सभी बहनों की खुशियों का तुम ही एक राज हो

तुम ही तो रक्षाबन्धन (राखी) की लाज हो

वैसे तो पत्थर की तरह कठोर हो

लेकिन पर मुसीबत आने पर मोम की तरह पिघलते हो

कैसे जाने बिन बताये मन की बात कैसे जान लेते हो

बहनों की परेशानियों को अपनी मान लेते हो

हर ख़ुशी में हर गम में आपका साथ हो

मेरे भाई तुम पापा के सर ताज हो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action