मेरा प्यारा भाई
मेरा प्यारा भाई
हर ख़ुशी में हर गम में आपका साथ हो
मेरे भाई तुम पापा के सर ताज हो
सभी बहनों की खुशियों का तुम ही एक राज हो
तुम ही तो रक्षाबन्धन (राखी) की लाज हो
वैसे तो पत्थर की तरह कठोर हो
लेकिन पर मुसीबत आने पर मोम की तरह पिघलते हो
कैसे जाने बिन बताये मन की बात कैसे जान लेते हो
बहनों की परेशानियों को अपनी मान लेते हो
हर ख़ुशी में हर गम में आपका साथ हो
मेरे भाई तुम पापा के सर ताज हो।
