STORYMIRROR

Nehha Surana Bhandari

Inspirational

5.0  

Nehha Surana Bhandari

Inspirational

मेरा प्रतिबिम्ब

मेरा प्रतिबिम्ब

1 min
554


दायरों में सिमटी ज़िन्दगी

आज चहकना चाहती है

हँसी जो रास्ता भूल गयी थी

फ़िर से दस्तक दे रही है।


क़दम ख़ुद-ब-ख़ुद

थिरकने लगते हैं

ख़ामोशी में भी

नज़्म सुनायी देती है।


आजकल पर्दे नहीं शर्माते,

धूप की चिलचिलाहट से

ना जाने क्यूँ ज़ुल्फ़ें

हवाओं की दोस्त बन बैठी है।


बारिश ने तो मेरी

हथेलियाँ छूयी है

फ़िर क्यूँ ठंडक मेरी

धड़कन को हुई है।


आज क्यूँ शोर में

मेरा नाम सुनाई देता है

मेरा रूठा प्रतिबिम्ब आज क्यूँ

सबकी नज़रों में दिखाई देता है।।


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Inspirational