STORYMIRROR

vaidehi Jahnvi

Romance

3  

vaidehi Jahnvi

Romance

मेरा नूर है तू

मेरा नूर है तू

1 min
336

तेरा मेरा रिश्ता है यह प्यार का रिश्ता

कच्चे धागे की डोर से हैं बंधे हम

फिर भी अटूट हैं हम 

तुझ से है मेरी हर दिवाली

तू भी तो चाहे खेलना हरदम 

मेरे संग होली


कहते हैं दो दिल एक जान हैं हम

तेरे संग ही हैं मेरे हर अरमान 

तू ही तो है मेरा सारा आसमान

और मैं हूँ सारी जमीं तेरी 

तेरे नाम का सिंदूर दमकता रहे यूहीं


बस इतनी सी है ख़्वाहिश

खलिश न होगी कोई फिर

जो हों तेरी बाहें हर घड़ी

और मेरे हर अश्क पर नजर हो तेरी

प्यार और बढ़ जाएगा जब


लगेगी पाबंदियां भी तेरी

सारी मुझे प्यारी

तेरे होने से मेरे चेहरे का है नूर 

हर बार दिल को बस यही है एतबार

हमदम मेरा हमसफर मेरा

हर पल हरदम साथ है मेरा


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance