मेरा नूर है तू
मेरा नूर है तू
तेरा मेरा रिश्ता है यह प्यार का रिश्ता
कच्चे धागे की डोर से हैं बंधे हम
फिर भी अटूट हैं हम
तुझ से है मेरी हर दिवाली
तू भी तो चाहे खेलना हरदम
मेरे संग होली
कहते हैं दो दिल एक जान हैं हम
तेरे संग ही हैं मेरे हर अरमान
तू ही तो है मेरा सारा आसमान
और मैं हूँ सारी जमीं तेरी
तेरे नाम का सिंदूर दमकता रहे यूहीं
बस इतनी सी है ख़्वाहिश
खलिश न होगी कोई फिर
जो हों तेरी बाहें हर घड़ी
और मेरे हर अश्क पर नजर हो तेरी
प्यार और बढ़ जाएगा जब
लगेगी पाबंदियां भी तेरी
सारी मुझे प्यारी
तेरे होने से मेरे चेहरे का है नूर
हर बार दिल को बस यही है एतबार
हमदम मेरा हमसफर मेरा
हर पल हरदम साथ है मेरा

