Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—a blueprint for a fair and prosperous future.
Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—a blueprint for a fair and prosperous future.

Praveen Gola

Inspirational

4.6  

Praveen Gola

Inspirational

मेरा देश

मेरा देश

1 min
440


कहो ना एक बार ..... " मेरा देश "
हुआ ना प्यार कहके ? .... " मेरा देश "
अरे ये शब्द ही ऐसे हैं ... मानो ,
जो कहे वो खो जाए .... जानो ,
तभी तो हम गर्व से कहते ... " मेरा देश " |

अनेक रंगों की विविधता होती इसमे ,
अनेक भाषाओं का होता संगम ,
अपने देशवासियों का ....
हर देश लहराता परचम ,
तभी हर देशवासी दिल से बोले , " मेरा देश " |

अमरीका हो या अफरीका ,
जापान हो या भारत ,
अपने देश के सम्मान में ,
राष्ट्रगान का करते सब स्वागत ,
चलिए फिर सब जोर से बोलें , " मेरा देश " |

मैं हूँ एक भारतवासी ,
मेरी हर साँस में भारत बसता है ,
कोई आँख उठाकर ज़रा देखे इसको ,
मेरा लहू इसकी रक्षा में टपकता है ,
तभी तो मैं आप सबसे कहती , " मेरा देश " |

* जय हिन्द *




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational