STORYMIRROR

Praveen Gola

Inspirational

4  

Praveen Gola

Inspirational

मेरा देश

मेरा देश

1 min
447

कहो ना एक बार ..... "

मेरा देश "हुआ ना प्यार कहके ? ....

"मेरा देश "अरे ये शब्द ही ऐसे हैं

मानो, जो कहे वो खो जाए ....

जानो तभी तो हम गर्व से कहते

"मेरा देश"


अनेक रंगों की विविधता होती इसमें,

अनेक भाषाओं का होता संगम,

अपने देशवासियों का ....


हर देश लहराता परचम,

तभी हर देशवासी दिल से बोले,

"मेरा देश "


अमरीका हो या अफरीक,

जापान हो या भारत,

अपने देश के सम्मान में,

राष्ट्रगान का करते सब स्वागत,

चलिए फिर सब जोर से बोलें,

"मेरा देश "


मैं हूँ एक भारतवासी,

मेरी हर साँस में भारत बसता है,

कोई आँख उठाकर ज़रा देखे इसको,

मेरा लहू इसकी रक्षा में टपकता है,

तभी तो मैं आप सबसे कहती,

"मेरा देश "


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational