STORYMIRROR

shruti chowdhary

Inspirational

3  

shruti chowdhary

Inspirational

मेरा भारत महान

मेरा भारत महान

1 min
79



लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,

भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,

ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,

कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर


नए दौर में हमने देखे नए जवान

जान हतेली पर लिए

हर मुश्किल करे आसान

नहीं सूखा लहू शहीदों का

ये उसी मिटटी के बने शान 


नफ़रतें हो गयी आम

प्यार बढ़ा है शान से

फिजाओं में गूंजती रहे 

देशभक्ति का सम्मान गर्व से


जरा परदा हटाकर देखो

हाथ मिलाकर देखो

हिन्दू-मुसलमान हैं भाई-भाई

तुम भूला हुआ नारा लगाकर देखो।


सरहद से भी ऊँचा 

सरहद से भी खूबसूरत

लहराता हमारा तिरंगा है

विकासवादी का बजा बिगुल

आत्मनिर्भर बनना हमारा नजरिया है


मेरा भारत बदल गया

नयी रौशनी नया दीप जला

न झुकने वाले हम

न अब कटे कोई सर

संभल जाओ ड्रैगन 

और कायर पाकिस्तान

ये है मेरा नया हिंदुस्तान


देश की हिफाजत 

हर पल करेंगे

दुश्मन के हर बौछार का 

डट कर हम सामना करेंगे

वीर बहादूरों को मेरा सलाम

तुम्हारा बलिदान की रक्षा 

अवश्य रखेंगे


दिल में आजाद वतन की लौ

तुम जलाये रखना

अपने मन में विश्वास

तुम बसाये रखना 

तिरंगे मैं समां हमारा जूनून है

दुश्मन को खौलने दो

अपने देशभक्ति की चमक

तुम बरक़रार रखना


माँ का मिला मुझे अनमोल आशीर्वाद

मेरा देश मेरी अमानत है

हर जोखिम हम उठांएंगे

न्याय और सच्चाई की ताकत से

मेरे देश के लिए कुछ कर गुजरेंगे

हर पीड़ा से होगा मेरा देश आजाद

सुनो तुम सुख के दिन की शंखनाद


मेरा भारत,मेरा अभिमान

मेरा तिरंगा ,हम सबकी शान


जय हिन्द ! वन्दे मातरम !


 











Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational