STORYMIRROR

Ojas Giradkar

Abstract

3  

Ojas Giradkar

Abstract

मेरा भारत, मेरी पहचान

मेरा भारत, मेरी पहचान

1 min
1.3K

भारत देश हम सब का है प्यारा,

ये हमारा हिन्दुस्तान निराला।


भारत पर संकट मंडराने लगे थे,

दुख के काले बादल उस पर छाने लगे थे।

इस संकट मे तुमने खुदको डाला,

फिर भी इस देश को संभाला।


भारत देश हम सब का है प्यारा,

ये हमारा हिन्दुस्तान निराला।


ऐ भारत के अमर शहीदों

तुमको है हमारा सलाम,

करते है हम आज दिल से

तुमको शत शत प्रणाम।


आज आपके बलिदानों से ही,

हमने तिरंगा है लहराया।

भारत देश हम सब का है प्यारा,

ये हमारा हिन्दुस्तान निराला।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract