STORYMIRROR

Anil Jaswal

Abstract

4  

Anil Jaswal

Abstract

मेरा और टैक्नोलॉजी का साथ

मेरा और टैक्नोलॉजी का साथ

1 min
229

आधुनिक इंसान,

है टैक्नोलॉजी का गुलाम,

नहीं कोई ऐसा,

जो इससे अच्छूता।


इसके हैं सैंकड़ों फायदे,

हर काम जल्दी निपट जाए,

दुनिया छोटी हो जाए,

समय की हो बचत,

उत्पादन बढ़ जाए,


हर काम सुविधा पूर्वक हो जाए,

अकेला इंसान कई

काम इकट्ठे कर पाएं,

पारदर्शिता आ जाए,

भ्रष्ट्राचार कम हो जाए।


लेकिन इसकी हैं कुछ दूबिधाएं,

जैसे-जैसे टैक्नोलॉजी हो जाती दक्ष,

हर इंसान को उसमें

बनाना पड़ेगा निपूण,

सोचने होंगे तरीके,


जिससे इसका कोई

अनुचित लाभ न उठा सके,

टैक्नोलॉजी को ऐसे बनाना होगा,

हमें हमारा परियावरण भी बचाना होगा,


इंसान रहे सुरक्षित,

उसकी सेहत पे न पड़े

प्रभाव अनुचित,

ये भी दिमाग में रखना होगा।


अंत में टैक्नोलॉजी हो इस हद तक,

इंसान और कुदरत का रहे प्रभुत्व।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract