STORYMIRROR

Dr. Swati Rani

Inspirational

3  

Dr. Swati Rani

Inspirational

मास्क (प्राम्पट 1)

मास्क (प्राम्पट 1)

1 min
130

बड़े बुजुर्गो का है ये कहना, मास्क पहले था डॉक्टरों का गहना! 

प्रकृति से छेड़छाड़ का है ये अंजाम, मास्क पहनना है इसका इनाम ! 


दूषित वायु में घुमते थे ऐसे, स्वच्छ वायु में जतन कैसे कैसे !

जिंदा रहना है तो मास्क पहनना होगा, दूसरो की छिंक, खासी से बचना होगा!            


मास्क ही है कोरोना का हथियार, पहना होगा अगर करना है इसपर वार!

हाँ पर पहने मास्क को ना फेंकना इधर- उधर, ये भी है कोरोना वाईरस का एक घर!


जब भी मास्क को फेंको कचरे के डब्बे में डालो, जिम्मेदार नागरिक होने का प्रण ले डालो! 

जितना हो सके देशी मास्क उपयोग में लाओ, गमछा, धोती, दुप्पटे से काम चलाओ! 


गर्म पानी से धो कर उपयोग में लाओ, नहीं करना दुरूपयोग पैसे बचाओ!

आओ मिलकर प्रण ले कोरोना को हराना है, शिक्षित करना है सबको मास्क पहनाना है!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational