STORYMIRROR

Anima Anshu

Action Inspirational

4  

Anima Anshu

Action Inspirational

माँ

माँ

1 min
381

माँ का फर्ज निभाती है

जीवन भर कर्ज चुकाती है 

बच्चों की एक खुशी के लिए

अपना सुख भूल जाती है।


रिश्तो को संजोए रखती है

सारे दर्द खुद ही सह लेती है ।

अपने बच्चों पर जब संकट आती

माँ मौत से भी लड़ जाती।


कभी खिलौना से खिलाया

कभी आँचल में छुपाया है

गलतियां करने पर भी 

माँ ने मुझे प्यार से समझाया है।


माँ तो जन्नत का फूल है

प्यार करना इनका उसूल है 

माँ के कदमों की मिट्टी जन्नत की धूल है ।

खुद कम खाती है

पर बच्चों को भर पेट खिलाती है।


मम्मी आप सच में महान हो

आप ही मेरी दुनिया, आप ही मेरी जहान हो। 


Rate this content
Log in

More hindi poem from Anima Anshu

Similar hindi poem from Action