मां
मां
मां, तूने हर दुःख झेला मेरे लिए।
यह जीवन सूना है आज भी तेरे लिए ।।
तूने मुझे छोटे से बड़ा किया।
मैं जब भी गिरी मुझे पैरो पर खड़ा किया ।।
तूने हर मोड़ पे दिया मेरा साथ ।
हर मुसीबत में थामा मेरा हाथ ।।
तेरी आंचल की छांव के लिए तरसते है ।
आंखों से आंसू मोती बनकर बरसते है ।।
मैं जब भी गिरती थी आंख होती थी तेरी नम
मेरे जीवन में तेरे लिए जगह कभी नहीं होगी कम।।
