STORYMIRROR

nisha rathore

Others

3  

nisha rathore

Others

जमाना

जमाना

1 min
182

यह जमाना भी क्या जमाना है जनाब 

जहां इंसान हर पल हर वक्त मरता है ।

यहां दुनिया भी उसी का साथ देती है 

जो हमेशा बुरे काम करता है ।।


समझदारों को बोलने का मौका नहीं मिलता 

जहां मूर्खों का बोल बाला होता है ।

ये  दुनिया  है   साहब 

जहां इंसान हर पल हर वक्त रोता है ।।


गरीबों को दो वक्त की रोटी नहीं मिलती 

जहां अमीरों का राज चलता है ।

ये सब पैसो का खेल है जनाब 

इसलिए इंसान हर पल हर वक्त मरता है ।।

          


Rate this content
Log in