दोस्ताना
दोस्ताना
1 min
1.0K
लगता है, भूल गए तुम दोस्ती हमारी।
कहीं हम दोनों के बीच दीवार तो नहीं बन गयी यह बीमारी।।
कई दिन हो गए आपको देखा तक, नहीं।
गांव छोड़कर दूर तो नहीं चले गए, कहीं।।
स्कूल का हर एक किस्सा याद आता है।
कभी-कभी मन स्कूल की यादों में चला जाता है ।।
स्कूल में हमेशा करते थे मस्ती ।
हम लोगों की अलग ही थी हस्ती ।।
हर खेल में हम आगे थे।
पढ़ाई से हमेशा हम दूर भागे थे ।।
तुम दोस्तों की बातों का ऐसा था किस्सा ।
वह मेरी जिंदगी का सबसे खास था हिस्सा ।।
