मां
मां
मां हमारी सबसे प्यारी जैसे अच्छी होती है तकदीर
बेटियां होती हैं मां की तरह जैसे होती है तस्वीर
मां सिखाती है बेटी को सब कुछ ऐसे
बेटी अनुकरण करने कि कोशिश करती है मां के जैसे
शाला में निबंध से लेकर जिंदगी के सफ़र तक
मेरी मां प्रेणादायक रही है आज तक
इंसान सब भाषाएं बोल के सीखता है तब पता चलता है
एक मां ही ऐसी होती हे जिसको बिना बोले बच्चों के मन का सब कुछ पता होता है।
