STORYMIRROR

Pooja Patel

Others

4  

Pooja Patel

Others

दीपो का शहर

दीपो का शहर

1 min
208


दीपों का शहर, रातें सजाता,

चमकता हर गली, रोशनी से भरा।


दीपों की राह पर, मिलती हैं कहानियाँ,

प्रेम की बातें, जज्बात की मिठास में छुपा।


एक एहसास है, ज्यों ख्वाब सा,

जागता हर दिल, रातें बना दिवारा।


सजती रातों में, हर कोने से हंसी,

दीपों का शहर, ख्वाबों की बसी।


सितारों की मल्लिका, दीपों में खो जाए,

रात की पलकों में, सपनों को बुलाए।


Rate this content
Log in