माँ तुझे तो कुछ नहीं आता!!
माँ तुझे तो कुछ नहीं आता!!
फिर आ जाएगी मेरे पीछे पीछे हर पल,
फिर से तू मेरे लिए सब कुछ करेगी कल,
फिर से तू मेरे लिए ही जीने लगेगी,
फिर मेरी खुशियों में खुश होने लगेगी,
फिर मेरे आँसू तेरे आँसू बन जायेंगे,
फिर मेरे दुश्मन तेरे दुश्मन हो जायेंगे,
क्या तुझे अपने लिए जीना नहीं आता,
ओ मेरी भोली सी माँ तुझे तो कुछ नहीं आता।
