मां कामाख्या
मां कामाख्या
बचपन से ही उनकी महिमा का गुणगान सुना है
गुवाहाटी को इसी स्थान के लिए पहचान मिला है,
मां की कृपा अपरंपार, भक्तों के लिए है करुणामयी
उनसे शक्तिशाली कोई नहीं,
दूर-दूर से आते दर्शनार्थी
मन्नतें पूरी होने के लिए करते हैं श्रद्धालु भक्ति,
अंबुबाची मेला का विशेष महत्त्व है
तब मां कामाख्या का द्वार भक्तों के लिए बंद रहता
मंदिर के बाहर लगता है भक्तों का तांता
मां कामाख्या करतीं हैं सभी पर कृपा
उनकी कृपा से हर असफलता पर
मिलता है सफलता का रास्ता ।